दिनेश कार्तिक का खेल एकबार फिर सवालों के घेरे में हैं। महेंद्र सिंह धोनी से पहले डेब्यू करने वाले डीके भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा प्लेयर्स में से हैं, जो 19 साल से एक्टिव क्रिकेट खेल रहे हैं। यह आईपीएल का ही मंच था, जिसने तीन साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी करवाई थी। अपनी फिनिशिंल स्टाइल से सिलेक्टर्स का मन मोहने वाले कार्तिक को 37 साल की उम्र में पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था। मगर अब 16वें सीजन में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है। वह टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे। कोलकाता के खिलाफ बीती रात मिली हार के बाद तो आरसीबी के फैंस उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।
दिनेश कार्तिक के साथ सबसे बड़ी समस्या सामंजस्य की आती है। जब वह क्रीज पर होते हैं तो साथी खिलाड़ी का रन आउट होना आम बात हो जाती है। कोलकाता के खिलाफ मैच में छठे नंबर पर उतरकर 18 गेंद में 22 रन बनाए। इस दौरान सिर्फ एक चौका और एक छक्का ही मारा। 15वें ओवर में साथी खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई के रन आउट में शामिल रहे। सुयश शर्मा के ओवर में कंफ्यूजन के चलते आरसीबी को 137 रन पर छठा विकेट गंवाना पड़ा। सुयश शर्मा की पांचवीं बॉल पर दूसरा रन लेने के चक्कर में कन्फ्यूजन हुआ और सुयश प्रभुदेसाई रन आउट हो गए।
Home / Sports / चार दिन में दूसरी बार… दिनेश कार्तिक के करियर पर लटकी तलवार, क्या आ गया संन्यास का समय?