Friday , March 29 2024 4:49 AM
Home / News / India / विदेश मंत्रालय ने अटकलों पर लगाया विराम, कहा- मोदी के PAK जाने पर अभी कोई फैसला नहीं

विदेश मंत्रालय ने अटकलों पर लगाया विराम, कहा- मोदी के PAK जाने पर अभी कोई फैसला नहीं

1
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि इस प्रकृति के निर्णय और घोषणाएं इतने पहले नहीं होती हैं। एक प्रमुख समाचार पत्र ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले के हवाले से मंगलवार को था कहा कि पीएम मोदी दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद की यात्रा को लेकर आशांवित हैं।
यह टिप्पणी द्विपक्षीय संबंधों में आई नई खटास के बीच आई है।

सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने इस बयान को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि नवंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम के शामिल होने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बम्बावाले कल कराची काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे भविष्य के बारे में नहीं कह सकते लेकिन आज की स्थिति में, पीएम नरेंद्र मोदी इसी साल नवंबर में दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद की यात्रा को लेकर आशान्वित हैं। उनकी इस टिप्पणी से हलचल पैदा हो गई क्योंकि आतंकवाद और कश्मीर की स्थिति को लेकर हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच तीखा वाकयुद्ध हुआ है। भारत ने जहां पाकिस्तान पर सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है वहीं पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय रूप देने का प्रयास कर रहा है और उसने नई दिल्ली पर मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *