वॉशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नया अवतार सामने आया है। लोगों में खुशियां बांटने के लिए अब वह सैंटा बन गए हैं। वॉशिंगटन के अस्पताल का स्टाफ और मरीज उस समय हैरान रह गए जब बराक ओबामा अचानक सिर पर लाल टोपी और कंधे पर झोला लेकर वहां बीमार बच्चों से मिलने पहुंच गए।
उनके झोले में बच्चों के लिए बहुत सारे गिफ्ट्स थे, जिसे उन्होंने चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल में मौजूद बीमार बच्चों को दिए। बराक ओबामा को देख पूरे स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया व ट्विटर पर ओबामा के इस सरप्राइज विज़िट का वीडियो भी शेयर किया।
इस अवसर पर स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्हें अस्पताल में मौजूद बच्चों और उनके परिवार वालों से बात करके बहुत अच्छा लगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस अवस्था में दो बेटियों के पिता होने नाते उनके लिए सबसे जरूरी यही होगा कि बच्चों की अच्छे से देखभाल करने वाले हमेशा आस-पास हों। बता दें, बराक ओबामा यूनाइटेड स्टेट्स के 44वें राष्ट्रपति रहे और अब वो वॉशिंगटन में रहते हैं। कुछ इसी सैंटा बनकर वो साल 2017 में भी एक स्कूल में गए थे।
Thank you @BarackObama for making our patients’ day so much brighter. Your surprise warmed our hallways and put smiles on everyone’s faces! Our patients loved your company…and your gifts! https://t.co/bswxSrA4sQ ❤️ #HolidaysAtChildrens #ObamaAndKids pic.twitter.com/qii53UbSRS
— Children's National Hospital 🏥 (@ChildrensNatl) December 19, 2018