Wednesday , July 23 2025 11:35 PM
Home / News / भारतीय सेना की गोलीबारी के बाद पाकिस्तान के 4 सैनिक नदी में डूबे

भारतीय सेना की गोलीबारी के बाद पाकिस्तान के 4 सैनिक नदी में डूबे


इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलआेसी) के पार से हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की जिसके कारण उनके चार जवान नदी में डूब गए।

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीआेके) में मुजफ्फराबाद से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठमुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन को निशाना बनाया गया। गफूर ने बताया, “गोलीबारी से वाहन नदी में गिर गया और नियंत्रण रेखा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में चार सैनिक मारे गए।” उन्होंने बताया कि एक सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि चार में से तीन की खोज जारी है।