
चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके सिंगर माइकल यूजीन आर्चर, उर्फ डी’एंजेलो का निधन हो गया है। वह कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जंग हार गए। उनके गाने ‘अनटाइटल्ड (हाउ डज इट फ़ील)’ और ‘ब्राउन शुगर’ खासे लोकप्रिय रहे। डी’एंजेलो ने 2014 में ‘ब्लैक मसीहा’ के साथ कमबैक किया था।
संगीत की दुनिया एक बड़ा झटका लगा है। दिग्गज सिंगर माइकल यूजीन आर्चर, उर्फ डी’एंजेलो का निधन हो गया है। चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके के लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। अमेरिकी आर एंड बी सिंगर और म्यूजिशियन 51 साल के थे। मंगलवार, 14 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली है। डी’एंजेलो को सबसे बेहतरीन नियो-सोल कलाकारों में से एक माना जाता है। बिलबोर्ड ने उन्हें महानतम आर एंड बी कलाकारों में से एक बताया है, जबकि ‘रोलिंग स्टोन’ ने उन्हें अब तक के 200 सबसे महान सिंगर्स की लिस्ट में 75वां स्थान दिया था। डी’एंजेलो के जाने से जहां फैंस को गहरा झटका लगा है, वहीं यह संगीत बिरादरी के लिए भी गहरा सदमा है।
न्यूज एजेंसी ‘एपी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डी’एंजेलो के परिवार ने सिंगर के निधन की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। इसमें दुखी मन से लिखा गया है, ‘हमारे परविार का एक चमकता सितारा अब बुझ गया है। वह अपने पीछे महान विरासत छोड़ गए हैं, उनका संगीत और उनकी आवाज आजीवन हमारे साथ रहेगी।’
Home / Entertainment / चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके सिंगर डी’एंजेलो का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद दुनिया को कह गए अलविदा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website