
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आरंभ कटक में हुआ। भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया।
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन के बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की और 176 रन का टारगेट मेहमान टीम को दिया। साउथ अफ्रीका 12.3 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आइये जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो कटक में भारत की जीत के हीरो रहे।
हार्दिक पंड्या – हार्दिक पंड्या भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने बल्ले-गेंद दोनों से कमाल किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। हार्दिक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
अक्षर पटेल – अक्षर पटेल ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया। अक्षर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रन बनाए फिर 2 विकेट भी लिए।
जसप्रीत बुमराह – जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह के टी20 इंटरनेशनल में भी 100 विकेट पूरे हो गए हैं। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
अर्शदीप सिंह – अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप ने पहले ओवर में ही भारत को क्विंटन डिकॉक का विकेट दिलवा दिया था। पहले ओवर से ही साउथ अफ्रीका पर प्रेशर बन गया था, जिससे वह उभर नहीं पाए। अर्शदीप ने इस मैच में 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
वरुण चक्रवर्ती – भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। वरुण ने 1 ओवर मेडिन भी डाला था।
Home / Sports / हार्दिक से बुमराह तक… कटक में भारत की जीत के 5 नायक, साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website