Tuesday , January 21 2025 6:19 PM
Home / News / Immigration news / जापान से गुआम तक… एशिया में कहां-कहां मौजूद है अमेरिकी सेना, देखें सैन्य अड्डों की पूरी लिस्ट

जापान से गुआम तक… एशिया में कहां-कहां मौजूद है अमेरिकी सेना, देखें सैन्य अड्डों की पूरी लिस्ट


अमेरिका और चीन के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों में कई मुद्दों पर विवाद है। ऐसे में चीन का सामना करने के लिए अमेरिका ने एशिया में बड़े पैमाने पर सैनिकों को तैनात किया हुआ है। ये सैनिक अलग-अलग देशों में स्थिति सैन्य अड्डों पर तैनात हैं। ऐसे में जानें कि एशिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे कहां-कहां हैं।
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। आज अमेरिकी सैन्य अड्डे दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। इन सैन्य अड्डों के जरिए अमेरिका अलग-अलग इलाकों में अपनी मौजूदगी बनाए रखे हुए है। अपने हितों की रक्षा के लिए वह इन सैन्य अड्डों और सहयोगियों के साथ मिलकर एक विशाल सैन्य नेटवर्क का संचालन कर रहा है। ऐसे में जानें कि एशिया में अमेरिका के सैन्य अड्डे किन देशों में स्थित हैं और इन अड्डों पर कितने सैनिक और कौन से प्रमुख हथियार तैनात हैं।
जापान – जापान में लगभग 53,700 अमेरिकी सैन्यकर्मी होंशू, क्यूशू और ओकिनावा में लगभग 85 वायु और नौसैनिक अड्डों पर तैनात हैं। लगभग 70% अमेरिकी बेस (32) ओकिनावा प्रान्त में हैं।
दक्षिण कोरिया – दक्षिण कोरिया में लगभग 25,400 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। यहां अमेरिकी सेना, नौसेना, वायु सेना और मरीन यूनिट तैनात हैं। दक्षिण कोरिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा कैंप हम्फ्रीज है।
गुआम – प्रशांत महासागर में स्थित गुआम में अमेरिकी नौसेना ‘नेवल बेस गुआम’ और वायु सेना का ‘एंडरसन एयर फोर्स बेस’ मौजूद है। इस बेस को खास तौर पर चीन और उत्तर कोरिया के लिए बनाया गया है। यहां पर अमेरिका के कई अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम तैनात हैं।
फिलीपींस – अमेरिका ने फिलीपींस के साथ रक्षा सहयोग समझौते के तहत कम से कम पांच सैन्य अड्डे स्थापित किए हैं। इसके अलावा चार नए ठिकानों पर रोटेशनल पहुंच प्रदान की है।
ताइवान – ताइवान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी किसी से छिपी नहीं है। यहां ज्वाइंट ट्रेनिंग एक्सरसाइज और सैन्य सहायता के लिए अमेरिकी सेना के सैकड़ों ट्रेनर और कई मिलिट्री यूनिट मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया – ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में 2500 अमेरिकी मरीन तैनात हैं। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों के लिए एक डॉकिंग साइट भी मौजूद है।
पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) – प्रशांत महासागर में स्थित पापुआ न्यू गिनी के साथ 2023 में हुए सुरक्षा समझौते के कारण अमेरिका को हवाई अड्डों और बंदरगाहों तक पहुंच मिली हुई है।
फिजी – अमेरिका प्रशांत महासागर के इस छोटे से देश के साथ मिलकर एक सैन्य अड्डे की संभावना तलाश रहा है। यहां अमेरिकी सैनिक और उनके सैन्य उपकऱणों को तैनात किया जाएगा।