
भारत में ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम करीब 7:30 बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस ट्रेन में हादसे में अब तक कुल 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 के करीब घायल हो गए है. इस हादसे की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई. इस भयावह हादसे में कुल दो यात्री से भरी ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे के बाद से दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
ओडिशा में ये ट्रेन दुर्घटना बेहद भयावह स्थिति पैदा कर चुका है. पिछले 12 घंटो से लगातार बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रही है. एक रेल अधिकारी ने जानकारी दी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरी.
नेपाल से लेकर ताइवान के राजनेताओं ने जताया शोक – ओडिशा ट्रेन हादसा पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से दुखी हूं. मैं प्रधान मंत्री मोदी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके अलावा ओडिशा ट्रेन हादसे पर अमेरिकी एबेंसी ने अपनी तरफ से ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्वी भारत में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना दुखद है.
Home / Uncategorized / ओडिशा ट्रेन हादसे पर नेपाल से लेकर ताइवान ने जताया शोक, कहा- ‘भारत में ट्रेन दुर्घटना दुखद’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website