
भारतीय महिलाओं ने कमाल कर दिया है। जेमिमा रोड्रिग्स के अविश्वसनीय शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर की धुआंधार 89 रन की पारी से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को महिला विश्व कप सेमीफाइनल में हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंच गई है। इस दौरान भारतीय महिला टीम ने सबसे बड़े टारगेट चेज से लेकर सबसे ज्यादा छक्कों के साथ ही रनों का पहाड़ खड़ा करने तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। ऐसे ही 5 रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
एक महिला वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन – ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में 338 रन का रनों का पहाड़ खड़ा किया था, जिसे भारतीय महिलाओं ने 341 रन बनाए। दोनों टीमों ने मिलकर मैच में 679 रन बनाए हैं, जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा मैच एग्रीगेट है। 781 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच मैच में ही बना था। यह मैच पिछले महीने सितंबर में दिल्ली में खेला गया था। हालांकि 679 रन का एग्रीगेट महिला विश्व कप (Women’ World Cup) में नया रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 678 रन का था, जो महिला विश्व कप 2017 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्टल में खेले गए मैच में बना था। वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप मैच में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 661 रन बनाए थे, जो ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा एग्रीगेट है।
महिला विश्व कप मैच में सबसे ज्यादा छक्के – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों की बल्लेबाजों ने 14 छक्के लगाए हैं, जो किसी महिला विश्व कप मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड कप में अब तक 124 छक्के लग चुके हैं। यह भी नया रिकॉर्ड है। महिला विश्व कप 2017 में 111 छक्के सभी टीमों की तरफ से लगे थे, जो अब टूट गया है।
महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट चेज – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सबसे बड़े टारगेट चेज का भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का ही 331 रन चेज करने का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने यह रिकॉर्ड इसी विश्व कप में विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ खेले गए ग्रुप मैच में बनाया था। इस तरह भारतीय टीम ने अपना बदला भी ले लिया है।
टारगेट चेज करते हुए भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर -टारगेट का पीछा करते हुए 341 रन पर 5 विकेट भारतीय टीम का महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले महीने यानी सितंबर, 2025 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रन चेज करते हुए 369 रन पर ऑलआउट हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया का लगातार 15 जीत का क्रम तोड़ा – टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का महिला विश्व कप में लगातार 15 मैच में जीत का क्रम भी तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछली बार विश्व कप में साल 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली थी। तब भी भारतीय टीम ने ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। इतना ही नहीं 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दो ही बार सेमीफाइनल में हारा है और ये दोनों हार भारतीय टीम के ही हाथों मिली हैं।
 IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website
				