
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त से जो तहलका मचाना शुरू किया है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 20वें दिन अपनी तीसरे मंगलवार को भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। रक्षा-बंधन की छुट्टी का इस फिल्म को खूब फायदा हुआ है और इसने बॉक्स ऑफिस पर डंका पीट दिया है।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर करने वाली साइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘गदर 2’ ने तीसरे वीक में भी अपना जबरदस्त परफॉर्म दिखाती नजर आ रही है। तीसरे रविवार को 16.10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद सोमवार और मंगलवार को थोड़ी रफ्तार सुस्त जरूर दिखी, लेकिन बुधवार को फिल्म ने तहलका मचा दिया। ‘गदर 2’ ने 30 अगस्त को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 20 दिनों में फिल्म ने अब तक सिर्फ भारत भर में 474.5 करोड़ की शानदार कमाई अपने नाम कर ली है।
शाम के शोज़ में खूब जुटी है भीड़ – 30 अगस्त को फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये 33.88% रहा और सबसे अधिक भीड़ ईवनिंग शोज़ में जुटी जो 46.77%
रहा। जबकि सुबह के शोज़ में 16.25%, दोपहर के शोज़ में 38.48% और रात के शोज़ में 34.02% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।
Gadar 2 की सफलता के लिए डिंपल कपाड़िया ने रखी पार्टी? घर के बाहर स्पॉट हुए सनी देओल और अमृता सिंह
‘गदर 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई – वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी और अमीषा की इस फिल्म ने 20 दिनों में करीब 620 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म ने 19 दिनों में 611.10 करोड़ रुपये कमाए, वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 549.60 करोड़ रहा है जबकि नेट कलेक्शन 465.75 करोड़ रहा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website