DC स्टूडियोज के डायरेक्टर जेम्स गन ने अपनी फिल्म ‘वंडर वुमन’ की कास्टिंग पर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया है। कहा जा रहा है कि जेम्स गन ‘वंडर वुमन’ में मिली एलकॉक या एड्रिया अर्जोना को ले सकते हैं। तो क्या गैल गडोट रिप्लेस कर दी जाएंगी?
फिल्ममेकर जेम्स गन ‘सुपरमैन’ की रिलीज के बाद अब अपनी नई फिल्म ‘वंडर वुमन’ को लेकर चर्चा हैं। कहा जा रहा था कि जेम्स गन अपनी DC यूनिवर्स की ‘वंडर वुमन’ फिल्म के लिए टीवी एक्ट्रेस Milly Alcock को लेने की योजना बना रहे हैं, जो ‘सुपरगर्ल’ का हिस्सा थीं। इसके बाद से यह भी चर्चा होने लगी कि ‘वंडर वुमन’ से अब गैल गडोट रिप्लेस हो जाएंगी, जिन्होंने इस किरदार को दुनियाभर में पहुंचाया।
गैल गडोट की ‘वंडर वुमन 3’ कैंसिल होने के बाद जेम्स गन के डीसी यूनिवर्स की नई ‘वंडर वुमन’ फिल्म की खूब चर्चा हो रही थी। लेकिन जेम्स गन ने ‘वंडर वुमन’ की कास्टिंग को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ‘थ्रेड्स’ पर थ्रेड्स पर फैंस द्वारा शेयर की गईं अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि फिलहाल ‘वंडर वुमन’ फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू नहीं की गई है।
Home / Entertainment / वंडर वुमन’ में अब नहीं दिखेंगी गैल गडोट? DC के डायरेक्टर जेम्स गन ने बताया सच, नई हीरोइन को लेकर कही यह बात