वाशिंगटन: सैमसंग के ‘गैलेक्सी नोट-7’ स्मार्टफोनों में आग लगने की घटनाओं के बाद अमेरिकी विमानन नियामक प्रशासन की ओर से उड़ान के दौरान इस मोबाइल को ऑन और चार्ज में नहीं लगाने की सलाह यात्रियों को दी गई है। चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद अमेरिकी विमानन नियामक प्रशासन की ओर से उड़ान के दौरान गैलेक्सी नोट-7 मोबाइल को ऑन और चार्ज में नहीं लगाने की सलाह यात्रियों को दी गई है।
गौरतलब है कि सैमसंग के‘गैलेक्सी नोट-7’ स्मार्टफोनों में आग लगने की घटनाओं के बाद ऑस्ट्रेलिया की तीन विमान सेवा कंपनियों ने उडान के दौरान इसके इस्तेमाल पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया था। विमान सेवा कंपनी क्वांटस, उसकी किफायती इकाई जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के अनुसार उन्हें इस फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश विमानन नियामकों की ओर से नहीं , बल्कि 10 बाजारों से सैमसंग द्वारा फोन वापस मंगाए जाने के बाद एहतियातन उन्होंने ऐसा किया है।