लॉस एंजलिस: राइटर और प्रोडूसर साइमन किंबर्ग ने मूवी गैम्बिट की शूटिंग शुरू करने की डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म पर 2017 के बसंत सीजन में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उनके अनुसार उनके पास फिल्म की एक महान कहानी है। अगले साल बसंत में इस की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद हैं। डौग लीमन इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे