लॉकडाउन के दौरान बॉलिवुड सिलेब्स में टाइमपास करने के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। वहीं, बाल काटना नया ट्रेंड बनकर सामने आया है। अब राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के बाल काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
राजकुमार और पत्रलेखा
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पहले 21 दिन का लॉकडाउन लगाया और दोबारा से 19 दिन लॉकडाउन लगाया है, जोकि अभी चल रहा है। इस दौरान लोग अपने घर पर हैं। वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स शूटिंग्स बंद होने के चलते अपने घर पर टाइमपास कर रहे हैं और इसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के साथ मजेदार कैप्शनबॉलिवुड के सिलेब्स बाल काटने के वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमें अधिकतर फीमेल पार्टनर बाल काटते नजर आ रही हैं लेकिन पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राजकुमार राव उनके बॉल काट रहे हैं। इसके साथ पत्रलेखा ने लिखा, ‘जहां चाह वहां राह’। पत्रलेखा के इस वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट किए हैं।
अपने काम से चर्चा में रहते हैं राजकुमार राव
रील लाइफ में अपने अलग तरह काम को लेकर राजकुमार चर्चा में रहते हैं। उन्होंने रियल लाइफ में भी साबित कर दिया वह सभी से अलग हैं। लॉकडाउन में जहां सबकी फीमेल पार्टनर बाल काट रही हैं, वहीं राजकुमार राव अपनी अपनी फीमेल पार्टनर पत्रलेखा के बाल काट रहे हैं। यानी कह सकते हैं कि यहां तो उल्टी गंगा बह रही है।
अनुष्का ने काटे थे विराट के बाल
बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली का हेयरकट किया था। इसके बाद तो यह नया ट्रेंड बन गया और फिल्म और टीवी सिलेब्स ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे।
राजकुमार की फिल्में
राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह जाह्ववी कपूर के साथ फिल्म ‘रुही आफ्जा’ में दिखाई देंगे। बता दें कि पत्रलेखा ने इससे पहले अपनी एक ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस पर कॉमेंट की बौछार लग गई।
Home / Entertainment / Bollywood / यहां बही उल्टी गंगाः राजकुमार राव ने काटे पत्रलेखा के बाल, वीडियो हुआ वायरल