Saturday , December 27 2025 12:46 AM
Home / Sports / नहीं हटेंगे कोच पद से गौतम गंभीर, BCCI ने बता दिया है अपना प्लान

नहीं हटेंगे कोच पद से गौतम गंभीर, BCCI ने बता दिया है अपना प्लान


साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार भारतीय क्रिकेट टीम के खाते में आई है। साथ ही अफ्रीकी टीम से 25 साल बाद घर में सीरीज हारने और एक ही साल के अंदर दूसरी बार क्लीन स्वीप होने जैसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गए हैं। इसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर हर तरफ से उंगलियां उठ रही हैं। पुराने क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स लगातार उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड फॉर क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया ( BCCI ) की प्लानिंग कुछ और ही है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बोर्ड के प्लान के बारे में बात की है। उन्होंने यह तो माना है कि भारतीय बल्लेबाजों की अपने घर में स्पिन के खिलाफ अयोग्यता आत्मा को झंझोड़ने वाली है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी इशारा किया है कि फिलहाल टीम या मैनेजमेंट में आमूलचूल परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि पांच दिन चलने वाला विकेट ही टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श होता है और प्लेयर्स को अलग-अलग वेन्यू पर अलग कंडीशंस में खेलने का आदी होना चाहिए।
बीसीसीआई बिना सोचे नहीं लेगा फैसला – सैकिया से टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत में पूछा कि कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में हार के बाद बीसीसीआई क्या कोई निर्णय लेने जा रहा है? सैकिया ने कहा,’बीसीसीआई को बिना सोचे-समझे कोई फैसला लेने की जरूरत नहीं है। हम हमारे लॉन्ग-टर्म प्लान पर चल रहे हैं। हार और जीत खेल का हिस्सा होती हैं। हमें हर बार बदलाव नहीं करते और अब भी नहीं करेंगे। यदि किसी बदलाव की जरूरत है तो हम एक खास पीरियड के बाद फैसला लेंगे।