Saturday , February 15 2025 11:14 PM
Home / Spirituality / गेल ने शेयर की बेटी की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

गेल ने शेयर की बेटी की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

3
जमैका के एक साधारण परिवार में जन्मे वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल जतना अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है वहीं सारी-सारी रात पार्टी करने के लिए भी वे जाने जाते है। हाल ही में गेल ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है जिसको देखने के बाद आपकी राय बदल जाएगी।

बेटी के साथ नजर आ रहे हैं गेल
इस तस्वीर में गेल अपनी बेटी ब्लश के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी बिटिया उनके सीने पर सो रही है। गेल की यह तस्वीर दिल को छू लेने वाली है। सोशस मीडिया पर इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है।

आईपीएल-9 के दौरान हुआ था बेटी का जन्म
आपको बता दें कि गेल की बेटी का जन्म आईपीएल-9 के दौरान हुआ था और वे इसके चलते आरसीबी की तरफ से कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। गेल को अब जब भी मौका मिलता है, वे बेटी से मिलने तुरंत वेस्टइंडीज पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *