हॉलीवुड दिग्गज जॉर्ज क्लूनी ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने बच्चों की हॉलीवुड में परवरिश करने को लेकर डर सताता है। हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने यह भी बताया कि क्यों उनका परिवार LA छोड़ फ्रांस में बस गया है।
हॉलीवुड सुपरस्टार और दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके जॉर्ज क्लूनी की दुनिया कायल है। 64 साल के इस दिग्गज एक्टर ने चार गोल्डन ग्लोब और एक बाफ्टा अवॉर्ड भी जीता है। साल 1978 में बतौर एक्स्ट्रा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जॉर्ज को बीते 47 साल में हॉलीवुड ने शोहरत, पैसा सबकुछ दिया। लेकिन दिलचस्प है कि वह अपने बच्चों का सिनेमा की इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूर फ्रांस में पालन-पोषण कर रहे हैं। जॉर्ज क्लूनी ने एक हालिया इंटरव्यू में ऐसा करने की खास वजह पर बात की है। यह भी बताया है कि यह फैसला अकेले उनका नहीं है, बल्कि पत्नी अमाल क्लूनी भी यही चाहती हैं।
जॉर्ज और अमाल 8 साल के जुड़वा बच्चों एला और एक्लेक्जेंडर के माता-पिता हैं। ‘एस्क्वायर’ मैगजीन को दिए हालिया इंटरव्यू में जॉर्ज ने लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड की दुनिया को छोड़कर फ्रांस में बसने और वहीं बच्चों की परवरिश पर बात की है। एक्टर ने कहा, ‘हम फ्रांस में हमारे फार्म में रहते हैं। मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा ऐसे ही एक फार्म में बड़े होते हुए बीता है। जब बच्चा था तब फार्म से दूर भागना चाहता था। लेकिन अब मैं वापस वहीं लौटा हूं।’
Home / Entertainment / जॉर्ज क्लूनी को हॉलीवुड में बच्चों की परवरिश को लेकर सताता है ‘डर’, बताया क्यों फ्रांस रहती है फैमिली