जर्मनी की दिग्गज बीमा कंपनी Allianz ने कुछ महीने पहले बजाज फिनसर्व के साथ अपनी 20 साल पुरानी साझेदारी खत्म कर दी थी। अब इस कंपनी ने मुकेश अंबानी के साथ हाथ मिलाया है। Allianz और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाया है।
जर्मनी की बड़ी बीमा कंपनी Allianz और मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों मिलकर भारत के बीमा बाजार में उतरेंगी। इसके लिए दोनों कंपनियों ने 50:50 की साझेदारी के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है। इसके साथ ही दोनों ने जीवन बीमा और जनरल इंश्योरेंस में भी साथ काम करने के लिए एक समझौता किया है। हालांकि यह अभी शुरुआती समझौता है और इस पर आगे बात होगी। Allianz ने यह कदम बजाज फिनसर्व के साथ 20 साल पुरानी साझेदारी खत्म करने के चार महीने बाद उठाया है।
भारत में रीइंश्योरेंस का बाजार अभी कुछ ही कंपनियों तक सीमित है। रीइंश्योरेंस का मतलब है बीमा कंपनियों का बीमा करना। जीआईसी रे (GIC Re) इस क्षेत्र में भारत की एकमात्र सरकारी कंपनी है। म्यूनिख रे (Munich Re), स्विस रे (Swiss Re) और स्कोर एसई (SCOR SE) जैसी बड़ी विदेशी कंपनियां भी यहां काम कर रही हैं, लेकिन वे अपनी शाखाओं के माध्यम से काम करती हैं। Allianz और जेएफएसएल (JFSL) भारत में ही एक कंपनी बनाकर काम करना चाहते हैं। इससे वे भारत के बीमा नियमों और बाजार में बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।
Home / Business & Tech / बजाज छोड़कर अंबानी के साथ आई जर्मनी की दिग्गज बीमा कंपनी, लाखों करोड़ के बाजार पर नजर