Wednesday , August 6 2025 9:31 PM
Home / Entertainment / जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर डिनर डेट पर हुए रोमांटिक, Lip Kiss की फोटोज ने मचाई सनसनी!

जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर डिनर डेट पर हुए रोमांटिक, Lip Kiss की फोटोज ने मचाई सनसनी!


जीजी हदीद और ब्रैडली कपूर पिछले काफी समय से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। इस बार तो उनक डिनर डेट और किसिंग की फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। दोनों न्यूयॉर्क में थे, जहां से ये फोटोज सामने आई हैं।
सुपरमॉडल जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर की कुछ फोटोज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। दोनों को न्यूयॉर्क में डिनर डेट पर देखा गया, जहां दोनों लिप किस करते नजर आए। जीजी उन्हें प्यार से निहारतीं और फिर उनपर प्यार बरसाती नजर आईं। फैंस को उम्मीद थी कि वे ऑस्कर 2024 (11 मार्च) में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Gigi Hadid और एक्टर Bradley Cooper की इस डिनर डेट में कुछ फ्रेंड्स भी शामिल थे। वे न्यूयॉर्क के एक इटैलियन रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे। कहा जा रहा था कि दोनों ऑस्कर 2024 के रेड कारपेट पर एक साथ नजर आएंगे और अपने रिश्ते को कंफर्म करेंगे। हालांकि, ब्रैडली ने अपनी मां के साथ एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी अटैंड की। वहीं, एले के अनुसार, जीजी हदीद ने एकेडमी अवॉर्ड में जाने के बजाय अपनी तीन साल की बेटी खाई (Khai) के साथ दिन बिताया।
जीजी हदीद और ब्रैडली कूपर की फोटो वायरल – बता दें कि जीजी हदीद और ब्रैडली कपूर की उम्र में 21 साल का अंतर है। जीजी अभी 28 साल की हैं, जबकि ब्रैडली 49 साल के हैं। यूएस वीकली के सूत्र के अनुसार, ‘दोनों के बीच काफी कुछ कॉमन है। दोनों बेटियों के सिंगल पैरेंट हैं। दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी एक जैसा है।’