
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर, धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म बना सकते हैं। करण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में माधुरी दीक्षित ने ‘घाघरा’ गाना किया था। रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में करण और माधुरी जज बने थे और इस दरमियान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।
इसी का फायदा माधुरी को मिला है और वे करण की अगली फिल्म ‘शिद्दत’ में नजर आ सकती हैं। करण इसे साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं। माधुरी के रोल का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन ये बात तय है कि फिल्म में उनका महत्वपूर्ण रोल है। फिल्म में माधुरी के अलावा अर्जुन कपूर, वरुण धवन और आलिया भट्ट भी हैं। माधुरी अंतिम बार ‘गुलाब गैंग’ में नजर आई थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website