Friday , October 4 2024 2:43 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड की एक्शन गर्ल हैं सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की एक्शन गर्ल हैं सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi1
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जिस तरह से अपनी आगामी फिल्म अकीरा में एक्शन दृश्यों को किया है उससे इस फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरगादास बहुत प्रभावित हैं। 29 वर्षीय अभिनेत्री को ‘‘अकीरा’’ के एक्शन दृश्यों के लिए 120 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म में वह उस तरह के एक्शन दृश्यों को करती हुई नजर आएंगी जिसे अभी तक किसी भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने नहीं किया है।

मुरगादास ने एक बयान में कहा, ‘‘सोनाक्षी ने मुझे अपने एक्शन कौशल से प्रभावित किया है। उन्हें शूटिंग से पहले और शूटिंग के दौरान बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया था। साथ ही उन्होंने मेरीउम्मीदों से बढ़कर बहुत अच्छा एक्शन स्टंट किया है। सोनाक्षी बॉलीवुड की एक्शन गर्ल हैं।’’