Wednesday , October 15 2025 2:42 PM
Home / Off- Beat / जिमनास्टिक ट्रेनिंग दौरान अचानक फिसली लड़की, कोच ने गजब की फुर्ती से बचा ली जान

जिमनास्टिक ट्रेनिंग दौरान अचानक फिसली लड़की, कोच ने गजब की फुर्ती से बचा ली जान


जिमनास्टिक खेल के लिए परफॉर्मर्स को बैलेंस, स्पीड और हिम्मत के साथ-साथ आंखों और हाथों के कॉर्डिनेशन का भी ध्यान रखना पड़ता है। हालांकि, इसकी ट्रेनिंग के दौरान अच्छे से अच्छा खिलाड़ी भी गलती कर देता है। एसी ही एक गलती और कोच की फुर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कोच, अपने ट्रेनी खिलाड़ी को गिरने से बचाते हुए नजर आ रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की, जिमनास्ट कर रही थी लेकिन तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिरने ही वाली होती है कि तुरंत कोच लड़की कोसंभाल लेते हैं और उसे गहरी चोट लगने से बचा लेते हैं। घटना अमेरिका की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को लड़की के माता-पिता ने बनाया है।
लड़की के माता-पिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”मेरी बेटी पहली बार वॉल्ट पर कूद रही थी लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरने वाली थी कि तभी उसके कोच ने उसे देख लिया और बीच में ही उसे पकड़ लिया। इससे मेरी बेटी बुरी तरह से घायल होने से बच गई”।