
लंदनः दुनिया भर में लोग प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। कई लोग तो प्रेमिका को खुश करने की खातिर जी जान तक लगा देते हैं। एेसा ही किया ब्रिटेन के चशायर में रहने वाले वरुण भनोत नामक युवक ने ।
वरुण ने प्रेमिका को एेसे अनोखे तरीके से प्रपोज किया कि दुनिया मे चर्चा का विषय बन गया। वरुण ने मक्के के खेत में शादी का प्रस्ताव संदेश लिखकर प्रेमिका को 200 फुट ऊंचाई पर ले जाकर प्रपोज किया। उत्तरी-पश्चिमी इंग्लैंड के चशायर शहर में इस युवक ने करीब तीन महीने मेहनत कर मक्का का एक खेत खोजा।
PunjabKesariइस खेत में उसने कई मजदूर लगाकर एक गोल घेरे में कटाई कराई और उसके अंदर अनोखे अंदाज में प्रपोजल मैसेज लिखवाया। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका का जन्मदिन हेलीकॉप्टर में मनाने का प्लान बनाया, जिससे वह उस प्रस्ताव को देख सके।
हेलीकॉप्टर में बैठकर शहर घूमते समय 200 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर वरुण ने युवती को खेत में बनी आकृति दिखाई और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। पहले तो युवती पूरी तरह हैरान हुई लेकिन उसने तुरंत शादी के लिए रजामंदी दे दी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website