मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ अौर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल में फिल्म ‘बार-बार देखो’ में दिखाई देने वाले है। दोनों पहली बार एक साथ काम करते नजर अाने वाले है। हाल ही में इस फिल्म पहला नया गाना ‘काला चश्मा’ रिलीज हुअा है।
बता दें कि इस फिल्म का पहला पोस्टर करण जौहर ने ट्वीट किया है। जिसमें कैटरीना और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। इस तस्वीर में कैट ने लाल रंग की साड़ी पहनी है। कैप्शन में करन ने लिखा है कि काला चश्मा का फुल ऑन पार्टी सॉन्ग ‘बार-बार देखो’ 27 जुलाई को रिलीज होगा।