Wednesday , October 15 2025 2:22 PM
Home / Off- Beat / घर के गेट पर चढ़ती दिखी ‘गॉडजिला’ छिपकली, तस्वीरें उड़ा देंगी होश

घर के गेट पर चढ़ती दिखी ‘गॉडजिला’ छिपकली, तस्वीरें उड़ा देंगी होश


आमतौर पर लोगों ने 4 या 5 इंच की छिपकली देखी होगी लेकिन अगर घर के दरवाजे पर मगरमच्छ के आकार जितनी छिपकली दिख जाए तो यकीकनन होश उड़ जाएंगे। ऐसा ही एक वाक्या मलेशिया में सामने आया है। मलेशिया में एक ऐसी छिपकली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो देखने में मगरमच्छ जैसी दिख रही है।
इस छिपकली को एक शख्स ने देखा और उसका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। तभी से यह छिपकली सोशल मीड‍िया के यूजर्स के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है।दरअसल, मलेशिया के जोहोर में एक शख्स ने दरवाजे पर चढ़ती हुई एक विशालकाय छिपकली देखी। वह घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी।
शख्स ने तुरंत उस छिपकली की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जहां लोग उसे तरह-तरह की संज्ञा दे रहे हैं। इस विशालकाय छिपकली को मॉनिटर लिजार्ड (Monitor Lizard) कहा जा रहा है। वहीं कुछ लोग छिपकली को इसकी विशेषता और आकार के कारण ‘गॉडजिला’ (Godzilla) भी कह रहे हैं।

जिस शख्स ने तस्वीरों को पोस्ट किया है उसका नाम लॉन्ग चेंर्ग यी है।उसने सेल्फी भी पोस्ट की है। वह छिपकली को अपने घर के दरवाजे पर लटका देखकर हैरान रह गया. उसने छिपकली की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।