Saturday , September 14 2024 12:02 PM
Home / News / पत्नी के साथ जा रहे इस दिग्गज क्रिकेटर का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

पत्नी के साथ जा रहे इस दिग्गज क्रिकेटर का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

3
ढ़ाका: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंर शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी उमे अहमद शिशिर बांग्लादेश में एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। जिस हेलिकॉप्टर से दोनों यात्रा कर रहे थे वो हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। ये उनकी किस्मत ही थी कि जिस समय यह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वह दूर थे।

विज्ञापन शूट के लिए शाकिब अल हसन
बांग्लादेश से रिपॉट्र्स के अनुसार जिस हेलिकॉप्टर से शकिब अल हसन और उनकी वाइफ बांग्लादेश के कॉक्स बाजार एक विज्ञापन शूट के लिए गए थे। कॉक्स बाजार पहुंचने पर शाकिब और उनकी पत्नी ऐड शूट के लिए रवाना हो गए। इसके एक घंटे बाद जब ये हेलीकॉप्टर वापसी के लिए उड़ा तो वहां से तकरीबन 1.5 किलोमीटर दूर इनानी बीच पर ये हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सौभाग्य की बात ये है कि कपल पहले ही उस हेलिकॉप्टर से उतर गए थे। इस घटना का जब शकिब और उनकी पत्नी को पता चला तो वह काफी शौक में पड़ गए।