Sunday , August 3 2025 10:22 AM
Home / Lifestyle / Gold Facial At Home: बिना पार्लर जाए मिलेगा गोल्ड फेशियल सा निखार, बड़ा प्रभावी है दादी मां का ये नुस्खा

Gold Facial At Home: बिना पार्लर जाए मिलेगा गोल्ड फेशियल सा निखार, बड़ा प्रभावी है दादी मां का ये नुस्खा

गोल्ड फेशियल किट मार्केट में आराम से मिल जाती है। यह आपकी त्वचा पर सुनहरा निखार लाने का काम करती है। लेकिन ऐसी ज्यादातर किट्स में केमिकल्स का उपयोग होता है। कम या ज्यादा लेकिन ये केमिकल्स एक समय बाद आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव जरूर छोड़ते हैं (Herbal Gold Facial)।
गोल्ड फेशियल जैसा निखार ऑर्गेनिक और हर्बल प्रॉडक्ट्स से भी पाना संभव है। इसके लिए हम आज दादी मां का एक ऐसा घरेलू उपाय लेकर आए हैं (Skin Care Home Remedies), जिसमें उपयोग होनेवाले इंग्रीडिऐंट्स का आपने अलग-अलग उपयोग तो किया होगा। लेकिन एक साथ उपयोग शायद ही कभी किया हो।
घरेलू गोल्ड फेशियल :
-1/2 चम्मच हल्दी
-2 चंदन पाउडर
– 3 ऐलोवेरा जेल
इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और साइड में रख दें। अब पहले आपको अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना है और फिर इस पेस्ट से मसाज करनी है।
ऐसे करें स्किन एक्सफोलिएट : -चेहरे और गर्दन की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए आप घर पर ही हर्बल स्किन एक्सफोलिएटर बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए
-2 चम्मच चावल का आटा
-5 चम्मच दही
इन दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरा धोने के बाद इस पेस्ट से स्किन की मसाज करें। यह मसाज आपको हल्के हाथों से और 4 से 5 मिनट के लिए करनी है। आपकी त्वचा की मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और अब आपकी स्किन फेशियल के लिए रेडी हो जाएगी।
ऐसे करें फेशियल
सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी से धो लें। बेहतर रहेगा कि फेशवॉश का उपयोग करें।
इसके बाद स्किन को हर्बल एक्सफोलिएटर से एक्सफोलिएट करें। यानी 4 से 5 मिनट इस पेस्ट से चेहरे, गर्दन और कंधों की मसाज करें और फिर स्किन क्लीन कर लें।
अब पहले से तैयार करके रखा गया ऑर्गेनिक गोल्ड फेशियल उठाएं और इससे 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर हल्की मसाज करें।
मसाज करते समय हाथों का मूवमेंट सर्कुलर मोशन में और सॉफ्ट रखें। जरूरी लगे तो ऐलोवेरा जेल की मात्रा बढ़ा सकती हैं। ताकि हाथों का मूवमेंट स्मूद हो सके। घर पर ऐलोवेरा ना लगा हो तो आप WOW Aloe Vera Multipurpose Beauty Gel का उपयोग कर सकती हैं।
अगला स्टेप
चेहरे और गर्दन की 20 मिनट मसाज के बाद इस पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें। यह आपकी त्वचा पर फेशियल क्रीम और फेस पैक दोनों का काम करेगा। जब यह पैक हल्का सूखने लगे या फिर अगले 15 मिनट बाद आप पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें।
आप देखेंगी कि त्वचा एकदम साफ और सॉफ्ट बन चुकी है। अब आपको चेहरे पर पहले गुलाबजल या टी-ट्री टोनर लगाना है। आप अपनी स्किन पर UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water का उपयोग कर सकती हैं। इसके बाद अपना पसंदीदा मॉइश्चराइजर या फिर बादाम के तेल की दो बूंद लेकर चेहरे और गर्दन की त्वचा को प्यार भरी थपकी दें।
मार्केट वाले प्रॉडक्ट से घर पर फेशियल
अगर आप मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स से ही घर पर फेशियल करना चाहती हैं तो यह भी किया जा सकता है। आप चाहें तो घरेलू गोल्ड फेस मास्क और मार्केट वाली गोल्ड फेशियल किट के प्रॉडक्ट्स को साथ में उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको चीजों को आपस में मिक्स नहीं करना है।
बल्कि फेस की क्लीनिंग और एक्सफोलिएशन के लिए घरेलू हर्बल तरीका अपनाएं और मसाज के लिए तथा फेस पैक मार्केट की किट VLCC Natural Sciences Gold Facial Kit का यूज कर लें। हम यहां आपको कुछ ऐसी मार्केट में मिलनेवाली गोल्ड फेशियल किट्स के बारे में बता रहे हैं। जिनका उपयोग आप चाहें तो कर सकती हैं। Gold & Papaya, 4 easy steps किट को उपयोग करना काफी आसान है।