
ईरान में इस समय सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर मौजूदा शासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी बीच ईरान को लेकर एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला दावा सामने आया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल मचा दी है।
ब्रिटेन के सीनियर नेता का बड़ा दावा – ब्रिटेन के वरिष्ठ सांसद और पूर्व सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट ने दावा किया है कि ईरान से भारी मात्रा में सोना देश के बाहर भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि यह गतिविधि इस बात का संकेत हो सकती है कि ईरानी सरकार तख्तापलट या सत्ता परिवर्तन के बाद की स्थिति के लिए पहले से तैयारी कर रही है।
रूसी कार्गो विमानों की संदिग्ध गतिविधि – ब्रिटिश संसद के एक सत्र के दौरान टॉम टुगेनहाट ने बताया कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी कार्गो विमान लगातार तेहरान पहुंच रहे हैं। इन विमानों के जरिए हथियार और गोला-बारूद लाए जा रहे हैं। साथ ही खबरें हैं कि ईरान से बड़ी मात्रा में सोना बाहर भेजा जा रहा है।
टुगेनहाट के अनुसार, इन सभी गतिविधियों को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता। उनका मानना है कि यह संकेत देता है कि इस्लामी गणराज्य तख्तापलट के बाद की स्थिति के लिए खुद को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website