सिनेमा और टीवी की दुनिया के प्रतिष्ठित 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा हो गई है। सोमवार, 11 दिसंबर को हुई इस घोषणा में दो नई अवॉर्ड कैटेगीर भी जोड़ी गई है। इनमें सिनेमा और बॉक्स ऑफिस के साथ ही टेलीविजन पर बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन को भी अवॉर्ड दिया जाएगा। दिलचस्प है कि 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ की धूम दिखी है।
‘बार्बी के लिए ‘मार्गोट रॉबी को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में, जबकि केन के रोल के लिए रयान गोसलिंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। दूसरी ओर, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के लिए, किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में, जबकि रॉबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट सभी को भी दूसरी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। नॉमिनेशन लिस्ट में अलेक्जेंडर पायने की ‘द होल्डओवर्स’, मार्टिन स्कोर्सेसे की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ और ब्रैडली कूपर की ‘मेस्ट्रो’ ने भी छाप छोड़ी है
Home / Entertainment / गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 नॉमिनेशन: ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ की धूम, बेस्ट वेब सीरीज के लिए ये 5 नाम