Friday , April 26 2024 12:43 PM
Home / Indian Business NZ / अच्छे दिन : 5 अप्रेल से पहले ब्याज दरें घटा सकता है रिजर्व बैंक

अच्छे दिन : 5 अप्रेल से पहले ब्याज दरें घटा सकता है रिजर्व बैंक

नई दिल्ली।

IB_1बहुत जल्द आपकी लोन की ईएमआई सस्ती हो सकती है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक 5 अप्रेल से पहले ही ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। वित्तीय फर्म बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच (बीओएफए-एमएल) ने यह अनुमान लगाया है।

बीओएफए-एमएल के अनुसार रिजर्व बैंक को 5.5 प्रतिशत विकास दर को फंड करने के लिए वित्त वर्ष 2017 में 30 अरब डॉलर की जरूरत होगी। इसके चलते गवर्नर रघुराम राजन 5 अप्रेल तक दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती कर सकता है।

कटौती के यह है कारण

– बाजार में नकदी की कमी

– राजकोषीय घाटा कंट्रोल में

– महंगाई में कमी

– कमजोर क्रेडिट डिमांड

बाजार में है नकदी की कमी

रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक नकदी बढ़ाने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशन के जरिए 20 हजार करोड़ की खरीद कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन 20 हजार करोड़ बायबैक करेंगे। सेंट्रल बैंक दिसंबर से अब तक 1.08 लाख करोड़ की खरीद कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *