Wednesday , December 4 2024 8:25 PM
Home / Entertainment / Bollywood / Good News! फिर पापा बने रितेश देशमुख

Good News! फिर पापा बने रितेश देशमुख

ritesh1 ritesh13

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख के फैन्स के लिए खुशखबरी है। बॉलीवुड जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया हैै। ‘हाउसफुल 3’ के अभिनेता और उनकी अभिनेत्री पत्नी के पहले भी एक बेटा रियान है।

जेनेलिया ने यह खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ हम जितने के लायक हैं उससे अधिक देने के लिए भगवान तुम्हारा शुक्रिया…। ’’

रितेश ने अपने एक साल के बेटे रियान की आेर से लिखा, ‘‘ मेरी आई और मेरे बाबा ने मुझे भेंट में एक छोटा भाई दिया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके…प्यारा रियान…।’’ रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। बालीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी रितेश और जेनेलिया को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी।