Sunday , December 22 2024 6:18 PM
Home / Indian Business NZ / अच्छा प्रदर्शन करने वालों का वेतन 20 प्रतिशत बढ़ाएगी स्नैपडील

अच्छा प्रदर्शन करने वालों का वेतन 20 प्रतिशत बढ़ाएगी स्नैपडील

नई दिल्ली: IB_5ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील अपने शानदार प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का सालाना वेतन 20 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। प्रतिभा के आधार पर भुगतान करने वाले संगठन बनने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। यह बढ़ौतरी एक अप्रैल से प्रभावी होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को इसमें इसॉप भी दिया जाएगा।  स्नैपडील के उपाध्यक्ष (एचआर) सौरभ निगम ने कहा, ‘‘हम अपने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करना चाहते हैं। इस साल विभिन्न विभागों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को 20 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों को इसॉप भी दिया जाएगा। यह कितना होगा अभी इस पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कंपनी के 5 से 15 प्रतिशत कर्मचारियों को फायदा होगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अन्य कर्मचारियों को कितनी वृद्धि दी जाएगी। दिल्ली, गुडग़ांव और बेंगलूर में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 6,000 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *