Wednesday , July 2 2025 7:13 AM
Home / Entertainment / एंजेलिना जोली आैर ब्रैड पिट के बीच फिर होंगे अच्छे संबंध! पिट इस कारण से सुधारना चाहते हैं रिश्ता

एंजेलिना जोली आैर ब्रैड पिट के बीच फिर होंगे अच्छे संबंध! पिट इस कारण से सुधारना चाहते हैं रिश्ता


लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट कथित तौर पर अपने छह बच्चों की खातिर अपनी पूर्व पत्नी आैर अभिनेत्री एंजेलिना जोली के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं और अच्छे संबंध कायम करना चाहते हैं।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘पिट यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके बच्चों मैडॉक्स (15), पैक्स (13), जाहरा (11), शिलोह (10) और आठ वर्षीय जुड़वा बच्चोंं नॉक्स और विवियन के लिए क्या सबसे अच्छा हो सकता है।’
सूत्र ने कहा, ‘यह बात कोई मायने नहीं रखती कि एंजी (एंजेलिना) ने उन्हें कितनी तकलीफ पहुंचाई है, ब्रैड पहले भी अपने बच्चों की खातिर उनके साथ रिश्ता सुधारने के लिए दृढ़ निश्चियी थे और अभी भी हैं।’
सूत्र ने कहा कि बच्चों की भलाई उनके लिए दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है और ब्रैड यह जानते हैं कि एंजेलिना के साथ अच्छा संबंध रखना उनके बच्चों के हित में हैं।