Saturday , September 14 2024 2:02 PM
Home / Business & Tech / व्हॉट्सऐप को टक्कर देने गूगल ला रहा है मैसेजिंग ऐप Allo

व्हॉट्सऐप को टक्कर देने गूगल ला रहा है मैसेजिंग ऐप Allo

google-app_1463723275गूगल ने इस साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। इनमें से एक मैसेजिंग ऐप ऑलो (Allo) है। गूगल अपनी इस ऐप के जरिए व्हॉट्सऐप को मात देने चाहता है।

इस नए ऐप यूजर्स के लिए टैक्‍स्ट मैसेज और वीडियो कॉन्टेंट के आधार पर प्रतिद्वंद्वी ऐप के मुकाबले कई यूनिक फीचर्स दिए गए है।

गूगल की इस ऐप में ‘स्मार्ट रिप्लाई’ का एक फीचर दिया गया है जिसमें आपको चैटिंग के दौरान सुझाव के तौर पर टेक्‍स्ट दिखाई देता है इसलिए आपको हर एक शब्द टाइप करने की जरूरत नहीं है।
यानी बातचीत के आधार पर आपको सजेस्टिव टेक्‍स्ट मिलता है। इतना ही नहीं स्मार्ट फीचर में टेक्‍स्ट के साथ-साथ आपको सजेस्टिव इमोजी भी दिखाई देती है।