Sunday , January 11 2026 11:19 AM
Home / Business & Tech / तहलका मचाने आ गया Google Nano Banana Pro, पहले से ज्‍यादा अच्‍छी फोटो बनाने लगा, इसे कैसे इस्‍तेमाल करें? जानें

तहलका मचाने आ गया Google Nano Banana Pro, पहले से ज्‍यादा अच्‍छी फोटो बनाने लगा, इसे कैसे इस्‍तेमाल करें? जानें


Google Nano Banana Pro लॉन्च हो गया है। इसे ग्लाबोली रोल आउट किया जा रहा है। यह नया वर्जन Gemini 3 पर बेस्ड है और पहले से ज्यादा एडवांस्ड है। इसके जरिए बेहतर इमेज बनाई जा सकती हैं।
Google का नया AI इमेज जनरेशन मॉडल Nano Banana Pro लॉन्च हो गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुए Gemini 3 पर बेस्ड है। इमेज बनाने और एडिट करने में प्रो वर्जन गूगल नैनो बनाना से काफी बेहतर और अपडेटेड है। यह मॉडल दुनिया की ज्यादा जानकारी रखता है, टेक्स्ट को बेहतर तरह से देखता और समझता है। साथ ही, यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देता है, ताकि वे अपनी जरूरत के अनुसार फोटो बना और एडिट कर सकें। गूगल को उम्मीद है कि नैनो बनाना प्रो भी सोशल मीडिया पर पिछले मॉडल नैनो बनाना (Gemini 2.5 Flash) की तरह धूम मचाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Google के CEO सुंदर पिचाई ने किया ये ट्वीट – Google के CEO सुंदर पिचाई ने X पर ट्वीट करके नए Google Nano Banana Pro की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप नैनो बनाना के दीवाने थे। अब मिलिए नैनो बनाना प्रो से। यह इमेज जनरेशन और एडिटिंग के लिए SOTA (State-of-the-art) है, जिसमें ज्यादा एडवांस्ड वर्ल्ड नॉलेज, टेक्स्ट रेंडरिंग, प्रिसिजन और कंट्रोल्स हैं। जेमिनी 3 पर बना यह मॉडल कॉम्प्लेक्स इन्फोग्राफिक्स बनाने में बहुत अच्छा है।
डेटा को इन्फोग्राफिक्स में दिखा सकता है – नैनो बनाना प्रो, किसी प्रोडक्ट का प्रोटोटाइप बनाने, डेटा को इन्फोग्राफिक्स के रूप में दिखाने, हाथ से लिखे नोट्स को डायग्राम में बदल सकता है। यह यूजर्स को किसी भी आइडिया को विजुअलाइज करने और कुछ भी डिजाइन करने में मदद करता है।
गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह मॉडल रीजनिंग में बेहतर है, दुनिया की अधिक और सही जानकारी रखता है और रियल-टाइम जानकारी रखने के कारण ज्यादा सटीक और कॉन्टेक्स्ट रिच इमेज बना सकता है।
टेक्स्ट को बेहतर तरीके से पढ़ सकता है – गूगल का यह भी दावा है कि नैनो बनाना प्रो टेक्स्ट को सही ढंग से दिखाने और पढ़ने लायक बनाने के लिए सबसे अच्छा मॉडल है। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स इसकी मदद से मॉकअप्स या पोस्टर्स में ज्यादा डिटेल वाला टेक्स्ट बना सकते हैं, जिसमें टेक्सचर्स, फॉन्ट्स और कैलीग्राफी की वैरायटी होगी। जेमिनी की एडवांस्ड मल्टीलिंगुअल रीजनिंग के साथ, आप कई भाषाओं में टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं या अपने कंटेंट को लोकलाइज और ट्रांसलेट कर सकते हैं।