Tuesday , October 14 2025 11:19 PM
Home / Off- Beat / गूगल ने जैकेट में बुने टच कंट्रोल

गूगल ने जैकेट में बुने टच कंट्रोल


वॉशिंगटन: पूरी दुनिया में अपनी डैनिम जीन्स को लेकर मशहूर हुई कम्पनी लिवाइस ने नई स्मार्ट जैकेट बनाई है जो साइकिल चलाते समय चालक को रास्ता बताने में मदद करेगी। इस लिवाइस कम्प्यूटर नामक जैकेट के बाएं कफ में स्नैप टैग नाम का सिस्टम लगा है जो ब्लूटुथ की मदद से आपके स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट रहेगा।

यूजर को इस टैक के उपर बस हाथ घुमाना होगा जिससे यह सिस्टम स्मार्टफोन पर आ रही कॉल्स को उठाने, जी.पी.एस. से रास्ते का पता बताने व अगले गाने को प्ले करने में मदद करेगा। स्मार्ट जैकेट को स्मार्टफोन के साथ पेयर करने के लिए कम्पनी ने खास जैक्कवॉड नाम की एप बनाई है जिसे यूजर आई.ओ.एस. और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपयोग में ला सकते हैं।

इस टैग में खास बैटरी लगी है जो स्क्च से एक बार चार्ज होकर 2 हफ्तों तक इसे उपयोग करने में मदद करेगी। इसके अलावा इसे रिमूव कर आप जैकेट को वॉश भी कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि गूगल एडवांस टैक्नोलॉजी से बनाई गई इस जैकेट को 2 अक्तूबर से कम्पनी की आधिकारिक साइट पर 350 डॉलर (लगभग 22 हजार रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।