
गूगल अपने मैसेजिंग ऐप के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप से ही WhatsApp वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऐप बदलने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर फिलहाल बीटा फेज में है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स गूगल मैसेजिंग ऐप से ही WhatsApp पर फुल-स्क्रीन मोड में वीडियो कॉल कर सकेंगे।
गूगल अपने मैसेजिंग ऐप के लिए एक गेम-चेंजिंग फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को ऐप से सीधे WhatsApp वीडियो कॉल की सुविधा देगा। इससे एक ऐप से दूसरे ऐप नहीं जाना होगा। इससे वीडियो कॉलिंग पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी। एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैसेजिंग जल्द ही Whatsapp के वीडियो कॉलिंग फीचर को इंटीग्रेट कर सकता है, जिससे यूजर्स ऐप से सीधे कॉल शुरू कर सकेंगे। हालांकि यह फीचर फिलहाल बीटा फेज में है। ऐसे में आम यूजर्स फिलहाल इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
सीधे वॉट्सऐप से कर पाएंगे कॉलिंग – मौजूदा वक्त में गूगल मैसेजिंग केवल गूगल मीट से वीडियो कॉल्स की सुविधा देता है। अगर आपके मोबाइल फोन में गूगल मीट ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो गूगल मैसेजिंग आपको प्रॉम्ट देगा कि वीडियो कॉल के लिए गूगल मीट ऐप को डाउनलोड करें। हालांकि नए फीचर सपोर्ट के बाद यूजर इस स्टेप को स्पिक कर सकते है और बिना ऐप छोड़े सीधे वॉट्सऐप से वीडियो कॉल कर पाएंगे।
फुल स्क्रीन मोड में मिलेगा वीडियो कॉलिंग का मजा – यह नया फीचर वीडियो कॉल इंटरफेस को सीधे गूगल मेसेजेस में फुल-स्क्रीन मोड में खोलेगा, बजाय इसके कि यूजर को व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट किया जाए। इसके अलावा, यह फीचर पर्सनल चैट्स के लिए डिजाइन किया गया है। जब आप ग्रुप वीडियो कॉल करने की कोशिश करेंगे, तो यह केवल मीट के जरिए वीडियो कॉल शुरू करेगा। इसके अलावा अगर दूसरे व्यक्ति के पास WhatsApp इंस्टॉल नहीं है, तो गूगल मैसेज वॉट्सऐप वीडियो कॉल पॉप-अप नहीं दिखाएगा। गूगल ने अभी तक इस फीचर की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। अगर यह फीचर उपलब्ध होता है, तो यह यूजर्स के एक्सपीरिएंस में सुधार करेगा, जो अन्य मैसेजिंग ऐप्स के बजाय गूगल मेसेजेस का उपयोग करते हैं।
WhatsApp है भारत का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप – वॉट्सऐप आज के वक्त में एक पॉपुलर वीडियो कॉलिंग ऐप बन गया है। भारत में करीब 535.8 मिलियन यूजर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। देश में वॉट्सऐप गगूल प्ले स्टोर पर दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना हुआ है। वही अगर वर्ल्ड वाइड बात करें, तो वॉट्सऐप पूरी दुनिया में 8वां सबसे पॉपलुर ऐप है।
Home / Business & Tech / Google का गेम चेजिंग फीचर, WhatsApp यूजर को बड़ा फायदा, अब आएगा वीडियो कॉलिंग का असली मजा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website