
39 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुआ उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। करीब 3 साल की उम्र से वो काम कर रही थीं। कुछ रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह संदिग्ध मानी जा रही है। उन्होंने ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ जैसी सीरीज में शानदार भूमिकाएं निभाई थीं।
‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ में अपने रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनका हाल ही में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। हालांकि, पेज सिक्स ने बताया है कि उनकी मौत को लेकर ये मामला संदिग्ध लग रहा है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि मिशेल ट्रेचेनबर्ग की मौत का कारण नहीं पता लगा है। सूत्र ने इस पब्लिकेशन को बताया कि ट्रेचेनबर्ग को बुधवार (26 फरवरी) सुबह सेंट्रल पार्क साउथ में एक आलीशान अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वन कोलंबस प्लेस में देखा गया था।
3 साल की उम्र से मिशेल कर रही थीं काम – बताया जा रहा है कि साल 1985 में न्यूयॉर्क में माइकल ट्रेचेनबर्ग और लाना ट्रेचेनबर्ग के घर जन्मीं मिशेल ने काफी कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था। वह तब मुश्किल से 3 साल की थीं जब उन्होंने पॉप्युलर निक्लोडियन सीरीज ‘The Adventures of Pete & Pete’ में नोना मेकलेनबर्ग का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1996 की फिल्म ‘हैरियट द स्पाई’ में लीड रोल में दिखीं।
आइस प्रिंसेस’ और ’17 अगेन’ जैसी कई फिल्मों में दिखीं – मिशेल ट्रेचेनबर्ग ‘यूरोट्रिप’, ‘आइस प्रिंसेस’ और ’17 अगेन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं और इसके बाद फेमस टीवी सीरीज ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ में अपने रोल से खूब पॉप्युलर हुईं।
Home / Entertainment / Gossip Girl एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 साल की उम्र में निधन, मौत का ये मामला लग रहा संदिग्ध
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website