जब से बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। सोना मोहापात्रा, उर्फी जावेद, मंदना करीमी ने विरोध दर्ज कराया था। अब इसमें देवोलीना भट्टाचार्जी भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने फिल्ममेकर के शो में आने को लेकर काफी कुछ कहा है। साथ ही लड़कियों का भी जिक्र किया है, जिन्होंने इन पर मीटू के संगीन आरोप लगाए थे।
बिग बॉस 13 और 14 का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने साथ निभाना साथिया से पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। इन्होंने उस सीरियल से अपनी पहचान बनाई थी। बेबाक बोल और दिलकश अंदाज के लिए तो ये मशहूर हैं। अब जब आज तक डॉट कॉम से उन्होंने बात की और उनसे साजिद खान की एंट्री से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वह गुस्से से तमतमा गईं।
Home / Entertainment / Bollywood / बिग बॉस 16 में साजिद खान को देख भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, मेकर्स पर भी साधा निशाना