Monday , October 13 2025 7:50 PM
Home / Entertainment / Bollywood / गोविंदा ने अंधविश्वास के कारण छोड़ दी थी फ्लाइट, ढूंढते रहे गए सब, हिमानी शिवपुरी ने सुनाया किस्सा

गोविंदा ने अंधविश्वास के कारण छोड़ दी थी फ्लाइट, ढूंढते रहे गए सब, हिमानी शिवपुरी ने सुनाया किस्सा


गोविंदा संग कई फिल्मों में काम कर चुकीं हिमानी शिवपुरी ने उनके अंधविश्वासी होने का एक किस्सा सुनाया है। हिमानी ने बताया कि एक बार गोविंदा ने फ्लाइट छोड़ दी थी। वह बैठे ही नहीं और घर वापस चले गए।
गोविंदा के अधंविश्वासी होने को लेकर कई साल से कई बातें सुनने को मिलती रही हैं। अब एक खुलासा एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने किया है, जो एक्टर संग कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हिमानी शिवपुरी ने बताया कि एक बार गोविंदा ने फ्लाइट में चढ़ने से इनकार कर दिया था और वापस घर चले गए थे। यह सब गोविंदा ने अंधविश्वास के कारण किया था, और तब अरुणा ईरानी को एक्टर के घर जाकर उन्हें वापस साथ लाना पड़ा था।
हिमानी शिवपुरी ने ‘रेड एफएम’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे गोविंदा अंधविश्वास के आधार पर फैसले लेते थे। दोनों ने ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘हद कर दी आपने’, ‘एक और एक ग्यारह’ और ‘जोड़ी नंबर वन’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।
हिमानी शिवपुरी बोलीं, ‘उनके (गोविंदा) साथ काम करना बहुत अच्छा था, लेकिन किसी तरह चीजें थोड़ी पटरी से उतर गईं। वह मुहूर्तों और अपने पंडितों द्वारा बताए गए सही और गलत समय पर विश्वास करने लगे। हम एक शूटिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे, और अरुणा ईरानी प्रोड्यूसर थीं। मैं, रवीना टंडन, अरुणा और डायरेक्टर कुकू कोहली सभी वहां पहुंचे, और हमें पता चला कि गोविंदा गायब हैं। वह फ्लाइट में बैठे ही नहीं।’
घबरा गए डायरेक्टर, अरुणा ईरानी गई थीं गोविंदा को लाने – हिमानी ने आगे कहा, कुकू घबराकर कहने लगे कि ची-ची (गोविंदा) कहां है? लेकिन अरुणा ने उन्हें शांत किया और कहा कि आप लोग जाओ, मैं उसे लेकर आती हूं। वह गोविंदा के घर गईं और उन्हें शाम की फ्लाइट से शूटिंग के लिए ले आईं। मुझे सचमुच नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ। शायद किसी ने उनसे कहा होगा कि यह काम करने का सही समय नहीं है। लेकिन वह हमेशा मेरे साथ सम्मान से पेश आते थे और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था।’
सेट पर ज्योतिषी को बुलाते थे गोविंदा! – गोविंदा के अंधविश्वासी होने के कई चर्चे रहे हैं। बताया जाता है कि गोविंदा गुरुवार के दिन किसी को पैसे नहीं लेते। अगर कोई पैसे देना चाहता है, तो वह वापस कर देते हैं। इसी तरह एक समय पर उन्होंने अपनी फिल्मों के सेट पर ज्योतिषी को बुलाना शुरू कर दिया था।