ग्रैमी अवॉर्ड विनर सॉन्गराइटर ब्रेट जेम्स की प्लेन क्रैश में मौत, विमान पर सवार कोई नहीं बचा
ग्रैमी अवॉर्ड विनर और ‘नैशविल सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम’ के सदस्य, मशहूर सॉन्गराइटर ब्रेट जेम्स का 57 वर्ष की उम्र में विमान हादसे में मौत हो गई। ब्रेट जेम्स कैरी अंडरवुड के हिट म्यूजिक ‘जीसस’, ‘टेक द व्हील’ के लिए खूब पॉप्युलर रहे हैं।
डब्ल्यूएलओएस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 सितंबर 2025 गुरुवार को नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा लोटला वैली एलिमेंट्री स्कूल के पास हुआ। मैकॉन काउंटी शेरिफ ऑफिस की तरफ से बताया गया कि स्कूल के सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ सेफ हैं, लेकिन प्लेन में सवार तीनों लोग समेत ब्रेट जेम्स बच नहीं सके। बताया गया है कि प्लेन पास की प्रॉपर्टी पर क्रैश हुआ।
Home / Entertainment / ग्रैमी अवॉर्ड विनर सॉन्ग राइटर ब्रेट जेम्स की प्लेन क्रैश में मौत, विमान पर सवार कोई नहीं बचा, सामने आया वीडियो