Friday , January 16 2026 3:02 AM
Home / News / ग्रीनलैंड 175 अरब डॉलर के गोल्डेन डोम कवच के लिए जरूरी, ट्रंप का खुलासा, रूसी मिसाइलों से यूं बचेगा अमेरिका

ग्रीनलैंड 175 अरब डॉलर के गोल्डेन डोम कवच के लिए जरूरी, ट्रंप का खुलासा, रूसी मिसाइलों से यूं बचेगा अमेरिका


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर लगातार कई दिनों की धमकियों के चेतावनी के बाद आखिरकार बता दिया है कि वे इस आर्कटिक द्वीप पर कब्जे को लेकर इतने बेकरार क्यों हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि पेंटागन के महत्वाकांक्षी गोल्डन डोम मिसाइल सिस्टम के लिए ग्रीनलैंड पर अमेरिका का नियंत्रण बहुत जरूरी है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बहुत जरूरी है। यह गोल्डन डोम के लिए बहुत जरूरी है जिसें हम बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले कुछ समय से ग्रीनलैंड को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार किया है। इसके लिए उन्होंने सैन्य बल के इस्तेमाल को भी खारिज नहीं किया है।
ग्रीनलैंड से कम ट्रंप को मंजूर नहीं – अमेरिका के लिए ग्रीनलैंड कितना जरूरी है इसे ट्रंप की टिप्पणी से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका का कंट्रोल होने सा NATO कहीं ज्यादा मजबूत और असरदार बन जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने का ट्रंप का जुनून 175 अरब डॉलर के गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम से जुड़ा है।