Wednesday , October 15 2025 8:16 AM
Home / Entertainment / डेनियल रैडक्लिफ के घर गूंजी किलकारी, बच्‍चे के साथ दिखे एक्‍टर

डेनियल रैडक्लिफ के घर गूंजी किलकारी, बच्‍चे के साथ दिखे एक्‍टर


‘हैरी पॉटर’ फेम एक्‍टर डेनियल रैडक्लिफ के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पार्टनर एरिन डार्के ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। यह कपल पहली बार माता-पिता बने हैं। डेनियल की टीम ने बच्चे के जन्म की पुष्टि की है। लेकिन अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह बेटा है या बेटी। न्यूयॉर्क शहर में डेनियल और एरिन को बच्‍चे के साथ देखा गया। दोनों स्‍ट्रोलर पर बच्‍चे को ले जाते दिखे हैं, जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। डेनियल की लॉन्‍ग टाइम पार्टनर एरिन एक राइटर हैं।
Daniel Radcliffe और Erin Darke की बच्‍चे के साथ तस्‍वीर सामने आते ही फैंस की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है। पपराजी के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ फैन पेज ने कपल की ताजा तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसमें डेनियल को एक नीली टोपी और काले रंग का फेसमास्क लगाए हुए देखा जा सकता है। वह ग्रे कलर की हुडी और ग्रे पैंट में स्‍ट्रोलर पकड़े नजर आ रहे हैं। जबकि उनके साथ एरिन हरे रंग के कोट और टैन बूट्स के साथ काली टी-शर्ट और नीली जींस में दिख रही हैं।