Friday , April 19 2024 2:50 PM
Home / News / समुद्री तूफान‘मैथ्यू’से हैती में 26 की मौत

समुद्री तूफान‘मैथ्यू’से हैती में 26 की मौत

4
लेसकेयेस(हैती): कैरेबियन सागर का एक दशक के भीतर का सबसे ताकतवार समुद्री तूफान‘मैथ्यू’से हैती के दक्षिणी इलाके में 26 लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए । तूफान के कारण अमरीका के सबसे गरीब देश हैती में राष्ट्रपति चुनाव स्थगित हो गया है। अब यह तूफान बहामास और फ्लोरिडा के पूर्वी तट की ओर मुड़ गया है।

यह तूफान मंगलवार को क्यूबा और हैती के तट से टकराया और इस दौरान 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और मूसलाधार बारिश हुई । अमरीका में 10 लाख 50 हजार लोगों से दक्षिण पूर्वी तटीय इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने लोगों को चेतावनी दी है कि यह तूफान सीधे तट से टकरा सकता है जो विध्वसंकारी साबित हो सकता है। हैती के एक सरकारी अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि मैथ्यू से करीब 80 प्रतिशत घर ध्वस्त हो गए जिनमें 7 लाख से ज्यादा आबादी रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *