Wednesday , October 15 2025 8:24 AM
Home / Entertainment / ग्वीनथ पाल्ट्रो ने महिलाओं को दी सलाह, कहा- ”नहीं’ कहने से न डरें’

ग्वीनथ पाल्ट्रो ने महिलाओं को दी सलाह, कहा- ”नहीं’ कहने से न डरें’


मशहूर एक्ट्रेस ग्वीनथ पाल्ट्रो ने युवा महिलाओं को ‘न’ कहने से नहीं डरने की सलाह की है। साथ ही अपना लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया है।
‘पीपल’ पत्रिका के अनुसार, इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने आस्क मी एनीथिंग क्वेश्चन सेंशन शुरू किया। इसमें उन्होंने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
एक सवाल के जवाब में 50 वर्षीय एक्ट्रेस ने सलाह देते हुए कहा, “कृपया ‘नहीं’ कहने से न डरें। सीमाएं निर्धारित करने से न डरें और लोगों के बारे में न सोचें।”
ग्वीनथ पाल्ट्रो दो बच्चों की मां है। उनकी एक 19 वर्षीय बेटी एप्पल मार्टिन और 17 वर्षीय बेटे मोसेस हैं। उन्होंने अपनी कई महिला फॉलोअर्स से कहा, “दूसरे लोगों को सहज महसूस कराने से पहले खुद को अच्छा महसूस कराएं, अपने आपको प्राथमिकता दें।”