Wednesday , December 4 2024 8:28 PM
Home / Business & Tech / नासा ने पर्यावास के मिशन के लिए सात प्रस्तावों का किया चयन

नासा ने पर्यावास के मिशन के लिए सात प्रस्तावों का किया चयन

Naasaवाशिंगटन: नासा ने निवेश के लिए 8 तकनीकी प्रस्तावों का चयन किया है। इनमें अंतर ग्रहीय पर्यावास और निर्मित किया जाने वाला पर्यावास शामिल है । अंतर ग्रहीय पर्यावासों के तहत लंबे अंतरिक्ष अभियानों में शामिल होने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को लंबे समय तक सुलाने और अंतरिक्ष में निर्मित की जाने वाली रिहायश शामिल है जिसे रोबोट के जरिए आकार दिया जाएगा।

नासा ने बताया कि जिन प्रस्तावों का चयन किया गया है उनमें भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों का कायाकल्प करने , नई क्षमताओं को पेश करने और विशेष रूप से एयरोस्पेस प्रणालियों की मौजूदा अवधारणा को बदलने की क्षमता है ।