Tuesday , November 18 2025 10:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 16 साल की उम्र में इम्पोर्ट करवाई थी लग्जरी कार, जानिए परिवार और पत्नी से लेकर सबकुछ

16 साल की उम्र में इम्पोर्ट करवाई थी लग्जरी कार, जानिए परिवार और पत्नी से लेकर सबकुछ


शुक्रवार की सुबह बॉलीवुड के लिए आंसुओं का सैलाब लेकर आई। पेट के कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद आखिरकार हम सभी को अलविदा कह गए हैं। बीते कई महीनों से दर्द में जिंदगी बसर कर रहे जूनियर महमूद का देर रात 2 बजे निधन हो गया। वह स्टेज-4 कैंसर से पीडि़त थे। पूरी इंडस्ट्री जहां उनके मौत से सदमे में है, वहीं जूनियर महमूद अपने पीछे परिवार में पत्नी लता और दो बेटों, बहू और एक पोते को छोड़ गए हैं।
ब्रेकअप समस्या? ब्रेकअप का मतलब हमेशा रिश्ते का अंत नहीं होता। कुछ लोगों का साथ रहना तय है इसलिए उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। जानिए ज्योतिषी से बात करें!! पहली चैट मुफ़्त है
जूनियर महमूद का असली नाम और उम्र – जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था। वह 67 साल के थे।
जूनियर महमूद की मौत का कारण – नवंबर 2023 में यह खबर आई कि जूनियर महमूद पेट के कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें स्टेज-4 कैंसर था। यह कैंसर पेट से उनके लिवर, फेफड़ों और आंत तक फैल गया था। उनके करीबी दोस्त और एक्टर मास्टर राजू ने बताया कि डॉक्टर्स ने यहां तक कह दिया था कि अब जूनियर महमूद के पास बहुत से बहुत 40 दिनों का वक्त है।
जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा-मास्टर राजू और दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर हर दिन जूनियर महमूद का हाल लेने पहुंच रहे थे। जॉनी लीवर ने उनके इलाज के खर्च में भी मदद की थी। जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर कि थी कि वह अपने दोस्त जितेंद्र से मिलना चाहते हैं। इसके बाद जितेंद्र उनसे मिलने भी पहुंचे थे। एक्टर सचिन पिलगांवकर ने भी अपने दोस्त का आखिरी वक्त में हाल लिया था।