
बदलते मौसम में बालों के झड़ने की समस्या बहुत आम होती है। आप इस स्थिति से बचने के लिए कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके देख चुके होंगे, लेकिन अगर इनका कोई खास असर नहीं हो रहा है तो आप एक बहुत ही असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे की मदद ले सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
बालों का झड़ना एक बहुत ही आम समस्या है। आप इस परेशानी को इतना आम समझ सकते हैं कि काफी समय तक तो महिलाएं और पुरुषों का इस पर ध्यान तक नहीं जाता है। लोग अपनी जिंदगी और काम में इतने बिजी रहते हैं कि उनके लिए अपने ही शरीर में हो रहे बदलावों को पहचानना मुश्किल हो जाता है। सच कहें, तो ये स्थिति किसी भी तरह इंसान के लिए अच्छी नहीं होती है, क्योंकि हम अपनी लापरवाही की वजह से बॉडी द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल्स को समझ ही नहीं पाते हैं।
ऐसा ही कुछ बाल झड़ने के मामले में भी होता है। लोग तब तक इस स्थिति को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जब तक उनके सिर का एक हिस्सा खाली-खाली सा नजर नहीं आने लगता है। अब जैसा कि आप जानते ही हैं कि बाल महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए जरूरी होते हैं। खासकर की महिलाओं के लिए ज्यादा होते हैं। ऐसे में उन्हें गंजे होने का डर सताने लगता है।
गंजे होने की नौबत भी आ सकती है? – अगर आप हेयर फॉल को रोकने या कम करने के लिए कुछ नहीं करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि इस तरह एक समय के बाद इंसान के सिर पर बालों का बचना बहुत मुश्किल हो सकता है। ऐसे में ये सच है कि हेयर फॉल की समस्या बिगड़ने पर गंजेपन का रूप ले सकती है। यही वजह है कि लोग बालों के झड़ने का कुछ ज्यादा ही स्ट्रेस ले लेते हैं और मजे की बात ये होती है कि इसी स्ट्रेस की वजह से उनके बाल और ज्यादा झड़ने लगते हैं।
ये बात कुछ-कुछ लूप जैसी लगती है। जैसे कि हम और हेयर फॉल के चंगुल से खुद को बचा ही नहीं पा रहे हैं। खैर, अगर हम आपसे असल में पूछें कि आप हेयर फॉल रोकने के लिए क्या करते हैं, तो आपका जवाब क्या होगा?
बालों का झड़ना कैसे रोकें? – आप में से ज्यादातर लोग कहेंगे कि बालों का झड़ना रोकने के लिए हम कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं। हालांकि, इन चीजों से हमारे बालों में कोई खास अंतर नजर नहीं आ रहा है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
दरअसल, हम आपको कंटेंट क्रिएटर स्वधा खन्ना के बताए एक नुस्खे के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस नुस्खे की खास बात ये है कि इसे चरक संहिता से लिया गया है। ऐसे में इस रेमेडी के काम करने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं। आइए अब रेमेडी के बारे में जाना लेते हैं।
नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री
नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री – हिबिस्कस (गुड़हल)
मेथी के दाने
लौंग
एलोवेरा
गुलाब जल
नुस्खा बनाने की विधि – इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको एक पैन में पानी को उबालना है। इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को तब तक उबालना है, जब तक पानी का रंग नहीं बदल जाता है। अब आपको इस पानी को छानकर अलग से निकालना है। इस पानी में आपको ऊपर बताई अन्य सभी चीजों को कम से कम 2 दिन भिगोकर रखना है।
अब इन सभी चीजों और उस पानी को एक बार फिर उबाल लें और छानकर ठंडा कर लें। आप इस पानी को स्प्रे बोतल में भर लें और आप इस पानी को रोजाना अपने बालों में स्प्रे करें।
टोनर से होने वाले फायदे – घर पर तैयार इस टोनर से बालों को बहुत फायदा होगा। ब्राह्मी बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है और बाल झड़ने से रोकती है। गुड़हल में मौजूद अमीनो एसिड और विटामिन हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं और उन्हें घना बनाने में मदद करते हैं। मेथी के दाने बालों में नमी आती है और डैंड्रफ कम होता है। इस टोनर से बाल जड़ों से मजबूत, मुलायम और घने बनते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म होती है।
Home / Lifestyle / 1 हफ्ते में बाल झड़ना होगा कम! चरक संहिता में बताया नुस्खा आएगा काम, मजबूती ऐसी कि लोग पूछें मोटी चोटी का राज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website