Thursday , January 29 2026 1:09 PM
Home / Lifestyle / Hair Serum: बालों की बढ़ेगी ग्रोथ, दूर होगा रुखापन

Hair Serum: बालों की बढ़ेगी ग्रोथ, दूर होगा रुखापन


ज्यादातर लड़कियां बाल धोने के बाद इस कशमकश में रहती हैं कि बालों में ऑयल लगाया जाए या फिर सीरम। ज्यादातर लड़िकयां सीरम लगाना पसंद करती हैं। मगर मार्किट में मिलने वाले सीरम जहां बालों को नुकसान पहुंचाते हैं वहीं इनका ज्यादा इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक सिद्ध होता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे घर पर हेल्दी और कैमिकल फ्री सीरम बनाने का आसान तरीका…
घर पर सीरम बनाने के लिए आपको चाहिए होगा…
-1 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल

-2 टेबलस्पून ऐवोकाडो ऑयल

-6 टीस्पून स्वीट बादाम का तेल
-8 बूंदे लैवेंडर ऐसेंशियल ऑयल
-7 बूंदे चंदन हेयर ऑयल
सीरम बनाने का तरीका…
1 बाउल में स्वीट बादाम का तेल लें, उसमें कैस्टर ऑयल और ऐवोकाडो ऑयल डालकर 10 मिनट तक इसे पड़ा रहने दें। उसके बाद लैवेंडर ऑयल मिक्स करें, साथ ही चंदन का तेल भी डाल दें। चम्मच की मदद से इन सभी तेल को अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद कांच की शीशी में इन्हें रखें। बाल धोने के बाद 2 से 3 बूंदे लेकर इन्हें अपने बालों में लगाएं। आपके बाल दिखने में शाइनी लगेंगे साथ ही कैमिकल युक्त सीरम से बालों का बचाव भी होगा।
बालों को हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में एक बार दही का इस्तेमाल जरुर करें। दही के अलावा अंडा लगाने से भी बाल नेचुरल तरीके से शाइनी और लंबे-घने बनते हैं।