
रियाद: इस साल के हज के लिए दुनियाभर से करीब 20 लाख मुसलमान सऊदी अरब पहुंचे हैं। सऊदी सरकार ने बड़े पैमाने पर हज के लिए तैयारी की है। इसके बाद भी कई तरह की मुश्किलें हाजियों के सामने आ रही हैं। इसमें भीषण गर्मी से लेकर हज परमिट जैसे कई मामले हैं। इस सबको देखते हुए सऊदी अरब ने हाजियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। सऊदी के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हज के दौरान सऊदी अरब में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है। इस साल हज की शुरुआत 14 जून 2024 से होगी। इस दौरान मक्का और मदीना में तापमान सामान्य से 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने वाला है। इसे देखते हुए सऊदी अधिकारियों ने गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है।
गर्मी के कारण तीर्थयात्रियों में हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ जाते हैं। पिछले साल भी हज के दौरान हजारों तीर्थयात्रियों को गर्मी से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ा था, इसे देखते हुए सऊदी अधिकारी जोखिम को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं। सऊदी सरकार ने तीर्थयात्रियों, खासकर बुजुर्गों को सहज रखने के लिए वातानुकूलित टेंट की सुविधा दी है। साथ ही मौजूदा चिकित्सा स्थितियों वाले लोगों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य अधिकारी हाइड्रेटेड रहने, धूप से बचने वाले कपड़े पहनने और जब भी संभव हो छाया में रहने के महत्व पर जोर दे रहे हैं।
हज के दौरान सेहत का रखें ध्यान – सऊदी अधिकारियों की ने इस साल हज पर आए तीर्थयात्रियों के लिए जो सलाह जारी है। इसमें कहा गया है कि बिना प्यास के भी दिन भर खूब पानी पिएं, खुद को धूप से बचाएं,हल्के, हवादार कपड़े और टोपी पहनें, जब भी संभव हो छायादार जगहों पर आराम करें, दिन के समय ज्यादा देर धूप में ना रहें, हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के लक्षणों के प्रति सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें।
इसके अलावा सऊदी अरब में भारतीय हज यात्री मक्का तक हाई-स्पीड ट्रेन से भी जा सकेंगे। इस साल पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों को सुगम और तेज यात्रा का लाभ मिलेगा। पहली बार जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास और सऊदी अधिकारियों के बीच सहयोग ने इसे संभव बनाया है। हाजी अब जेद्दा हवाई अड्डे पर उतरकर मक्का तक हाई-स्पीड ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। अभी तक भारतीय यात्रियों को जेद्दा के किंग अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मक्का तक पहुंचने के लिए बस सेवाओं का विकल्प चुनना होता था।
Home / News / India / हज की तारीख आई नजदीक, दुनियाभर से मुसलमान पहुंचे सऊदी अरब, मक्का-मदीना के अधिकारियों ने जारी की एडवाइजरी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website